फिर हुआ ADAS फीचर का गलत इस्तेमाल, ड्राइवर सीट छोड़ आराम फरमाता नजर आया शख्स

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 03:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क. आज हर वाहन निर्माता कंपनी अपनी कारों में ADAS फीचर देने की कोशिश में है ताकि लोगों की ड्राइविंग और यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके। लेकिन कुछ लोग इस ADAS फीचर का गलत इस्तेमाल कर अपनी जान को खुद जोखिम में डाल रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में शख्स Mahindra XUV700 को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मोड में चला रहा है। 

PunjabKesari
वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर की सीट पर कोई बैठा नजर नहीं आ रहा है। एक शख्स ड्राइवर की साथ वाली सीट पर उल्टी दिशा में आराम फरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। Mahindra XUV700 को ADAS फीचर मोड पर छोड़ रखा है। गाड़ी में एक और शख्स भी मौजूद है, जो ड्राइवर की साथ वाली सीट पर आराम फरमाते आदमी की वीडियो बना रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर सवाल उठा  रहे हैं। बता दें ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर को दुर्घटनाओं को कम करने के मकसद से लाया गया था। यह रडार बेस्ड टेक्नोलॉजी है। परिस्थिति को देखते हुए यह फीचर खुद ही कार को कंट्रोल करता है, जिससे एक्सीडेंट से बचा जा सके। महिंद्रा XUV 700 में यह फीचर मौजूद है। हालांकि भारत की सड़कों पर ADAS फीचर कितना सफल हो पाएगा यह देखने वाली बात होगी।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur