MG ZS EV ने पार किया 10,000 बिक्री का आंकड़ा

Thursday, May 25, 2023 - 12:17 PM (IST)

 ऑटो डेस्क. MG ने अपनी ZS EV को 2020 में लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये एक्स-शोरूम हैं। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि MG  ZS EV ने भारत में 10,000 ब्रिकी का आंकड़ा पार कर लिया है।


पावरट्रेन

MG ZS EV में 50.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक मोटर भी दी गई है, जो 174 hp की पावर और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क देती है। सिंगल चार्ज पर ये कार 461 किमी की रेंज देती है। MG ZS EV 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार में छह चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं।


फीचर्स

MG ZS EV में 10.1 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ब्लूटूथ तकनीक के साथ एक डिजिटल कुंजी, रियर-ड्राइव असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं। MG i-Smart 75 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधा भी देती है।

Parminder Kaur

Advertising