देश में 5 नए मॉडल लॉन्च करेगी एमजी मोटर्स

Wednesday, May 10, 2023 - 05:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क: MG Motors ने कुछ दिन पहले मार्केट में कॉमेट की कीमत का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया है कि अगले 5 वर्षों में देश में लगभग 5 नए मॉडल लॉन्च करने का प्लान है। इस योजना में ज्यादातर मॉडल इलेक्ट्रिक होंगे। बता दें कि कार निर्माता का लक्ष्य भारत में अपनी कुल सेल में 60 प्रतिशत का योगदान देने का है।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट भी करने वाली है। इस निवेश से कंपनी गुजरात में अपने प्लांट का विस्तार करेगी, जिसे ईवी बैटरी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट भी मिलेगी। एमजी मोटर जॉइन्ट वेंचर के जरिए हाइड्रोजन फ्यूल-सेल टेक्नोलॉजी पर भी काम करेगी।

एमजी मोटर इंडिया के सीईओ राजीव चाबा ने कहा, "चूंकि हम अपने सतत विकास के अगले चरण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, इसलिए हमने 2028 के लिए एक स्पष्ट रोडमैप और विजन की रूपरेखा तैयार की है। सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल, हमारे वादे को लगातार बढ़ाते हुए और बाजार की उभरती जरूरतों को पूरी लगन से पूरा करते हुए।"

निर्माता ने फिलहाल इन मॉडल्स की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नही दी है।

 

Radhika

Advertising