अब घर बैठे ही मिलेगी कार सर्विस और मेंटेनेस की सुविधा, इस कंपनी ने लॉन्च किया ये सर्विस ऐप

Friday, Sep 23, 2022 - 11:43 AM (IST)

ऑटो डेस्क: अगर आपके पास MG Motors की कार तो इसकी सर्विस के लिए आपके चिंता करने की आवश्यकता नही है। यानि कार में खराबी आने के बाद सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नही होगी। कंपनी के कर्मचारी घर आकर उसे ठीक करेंगे। MG Motor India ने अपने ग्राहकों के लिए 'MG सर्विस ऑन व्हील्स' नाम से एक डोरस्टेप रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विस लॉन्च की है।  

यह सर्विस एक मोबाइल वर्कशॉप के तौर पर काम करेगी। जिसमें कंपनी के सर्टिफाइड कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस मोबाइल वर्कशाप में कार की सर्विस और मैंटेनेंस को लेकर सभी प्रकार का ज़रूरी सामान उपलब्ध होगा। इसके अलावा ग्राहक इसे रोज़ाना सर्विस, खराब पार्ट्स को बदलने, इंजन में किसी प्रकार की खराबी या फिर अन्य किसी तरह की प्राबल्म होने पर उसी स्थान पर कंपनी इन्हें ठीक करने की सुविधा देगी।

रिपोर्टस के अनुसार इन सेवाओं का लाभ ग्राहक कंपनी के ऐप या फिर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उठा सकते है। कंपनी द्वारा इस सर्विस को गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी का मकसद इस सर्विस को देश के अन्य शहरों में शुरू करने का है।

<>

Radhika

Advertising