MG के लिए शानदार रहा सितंबर, कंपनी ने दर्ज की इतनी बढ़ोतरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 02:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor India के लिए सितंबर महीना शानदार रहा। कंपनी ने जमकर गाड़ियों की बिक्री की है। एमजी ने सालाना आधार पर 31 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है। सितंबर 2023 में खुदरा बिक्री में साल-दर-साल 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,003 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की। एमजी मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का योगदान लगभग 25 प्रतिशत है।