MG ने बढाई ZS EV के एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट्स की कीमतें

Saturday, Oct 01, 2022 - 03:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क: MG Motor India ने 2022 की शुरूआत में अपडेट MG ZS EV को पेश किया था। कंपनी इसे 2 वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया था,जिसमें एक्साइट की कीमत को 21.99 लाख रूपए और एक्सक्लूसिव वेरिएंट को 22.58 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया था। कंपनी ने इन वेरिएंट्स की लॉन्चिग के तुरंत बाद ही एक्सक्लूसिव वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी गई थी, जबकि इसके एक्साइट वेरिएंट की डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होने वाली थी।एमजी ने अब इन वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इन बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार एक्साइट वेरिएंट 59,000 रुपये औऱ एक्सक्लूसिव वेरिएंट 61,800 रुपये महंगा हो गया है। 

एक्सक्लूसिव वेरिएंट -

एमजी के एक्सक्लूसिव वेरिएंट की बात करें तो इसमें कई सारे फीचर्स जैसे- पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, ऑटो-फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर-ड्राइव असिस्ट को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक्सक्लूसिव वेरिएंट इंटीरियर के लिए सिंगल कलर थीम में उपलब्ध था। इसके अलावा ग्राहक 10,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकता करके इंटीरियर में नई ड्यूल-टोन 'आइकॉनिक आइवरी' थीम को भी चुन सकते हैं।  

<>

Radhika

Advertising