आ रहा है MG Gloster का Black Storm Edition, कंपनी ने जारी किया टीजर

Saturday, May 27, 2023 - 01:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor India अपनी Gloster का स्पेशल एडिशन लेकर आ रही है, जिसका नाम 'Black Storm' है। जानकारी के अनुसार, इसे 29 मई को लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क थीम एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।


कैसा होगा लुक


MG Gloster Black Storm Edition में कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर नए ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक नया ग्रिल और ब्लैक-आउट पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM), ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, दरवाजों के नीचे फुट स्टेपर्स और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।


पावरट्रेन

MG Gloster Black Storm Edition में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो अलग-अलग ड्राइव मोड में 161bhp की पावर के साथ 374Nm का टॉर्क और 216bhp की पावर के साथ 479Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।  

                                
फीचर्स


MG Gloster Black Storm Edition में पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS तकनीक के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एयरबैग, ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम और आपातकालीन ब्रेकिंग  जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Parminder Kaur

Advertising