एमजी ने भारत में एक्सेलर ईवी नाम करवाया ट्रेडमार्क

Saturday, Mar 16, 2024 - 06:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एमजी मोटर इंडिया भारत में अपनी तीसरी ईवी ला सकती है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में 'एक्सेलर ईवी' नेमटैग के लिए एक ट्रेडमार्क करवाया है। उम्मीद है कि इस नाम का इस्तेमाल अपकमिंग कार के लिए किया जाएगा। एमजी की योजना इस साल दो मॉडल लॉन्च करने की है, जिनमें से एक ईवी होगा, जबकि दूसरा फेसलिफ्ट ग्लॉस्टर बताया जा रहा है। हालाँकि, एक्सेलर ईवी को विवरण लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।  

एमजी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक लाइन-अप से कई मॉडल शोकेस किए थे।  कार निर्माता ने ईएमजी6 हाइब्रिड सेडान, ईएचएस एसयूवी, ईआरएक्स5 एसयूवी और मार्वल आर पेश किया था। इनमें से एक को भारत में एक्सेलर ईवी के रूप में रीब्रांड कर सकती है। एमजी मोटर इंडिया 20 मार्च को अपनी भविष्य की योजनाओं का ऐलान करेगी।  

 

 

 

Radhika

Advertising