MG ने नेपाल में एक्सपोर्ट किया Hector का मेड-इन-इंडिया मॉडल
punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 03:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क। MG Motor India ने अपना पहला मेड-इन-इंडिया मॉडल MG Hector नेपाल को एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। हेक्टर का प्रोडक्शन गुजरात के हलोल में एमजी के प्लांट में किया जाता है। कंपनी का कहना है कि यह भारत से अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में कारों के एक्सपोर्ट के अपने एक्सपेंड प्लांस की दिशा में पहला कदम है।
नेपाल में हेक्टर की सेल और सर्विस को एमजी के नेपाल स्थित डीलर पार्टनर पैरामाउंट मोटर्स प्राइवेट द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में चीनी ऑनरशिप वाली ब्रिटिश कार मेकर की एक्सपोर्ट एक्सपेंड प्लान को देखते हुए उम्मीद है कि भारत एक मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा। हलोल में MG के प्लांट में Hector Plus, Gloster और Astor SUVs का भी निर्माण होता है, जिन्हें भविष्य में किसी समय पड़ोसी देशों को एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
एक्सपोर्ट की शुरुआत पर बोलते हुए एमजी मोटर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, "एमजी मोटर इंडिया लगातार प्रोग्रेस कर रही है। मार्केट रीच में भी कंपनी विस्तार कर रही है और एमजी परिवार में नए ग्राहकों और भागीदारों को जोड़ रही है।"
जून 2019 में लॉन्च हुई हेक्टर भारत में MG का पहला मॉडल था। MG ने भारत में एक एसयूवी के साथ अपनी पारी की शुरुआत करते हुए सही दांव खेला। कंपनी ने हेक्टर में फीचर्स की लंबी लिस्ट दी, जो पहले इस कीमत में नहीं देखी गई थीं। MG ने खुलासा किया है कि Hector की बिक्री के दो वर्षों में, उसने अब तक देश में SUV की 72,500 से अधिक यूनिट्स डिलीवर की है।