Mercedes-Maybach EQS 680 इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज 600 किमी है रेंज

Tuesday, Apr 18, 2023 - 01:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mercedes-Maybach EQS 680 इलेक्ट्रिक मॉडल को शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया है। इससे पहले 2021 में म्यूनिख ऑटो शो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन से पर्दा उठाया गया था। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को EQS 580 4MATIC से ऊपर पोजिशन करेगी, जो इस समय इलेक्ट्रिक SUV का सबसे पावरफुल वर्जन है। 


पावरट्रेन


Mercedes-Maybach EQS 680 में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (हर एक्सल पर एक) 4MATIC AWD सेटअप मिलता है। ये कार 649 बीएचपी और 950 एनएम का पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 209 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 600 किमी की डब्ल्यूएलटीपी रेंज दे सकती है। 


लुक और डिजाइन


Mercedes-Maybach EQS 680 इलेक्ट्रिक के बोनट पर मर्सिडीज थ्री-पॉइंट स्टार दिया गया है। इसका फ्रंट ब्लैक पैनल के साथ आता है, जिसमें 3डी लुक में सिग्नेचर क्रोम-प्लेटेड स्लैट्स हैं। इसके साइड प्रोफाइल में पिलर्स, दरवाजों के हैंडल, रनिंग बोर्ड, विंडो सराउंड और डी-पिलर पर 'मेबैक' एम्बलेम पर चमकदार ट्रिम्स मौजूद हैं।


एक्सटीरियर और इंटीरियर


Mercedes-Maybach EQS 680 इलेक्ट्रिक में 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टेललाइट्स के लिए कंटीन्यूअस लाइट स्ट्रिप के साथ रियर में थोड़ा क्रोम ट्रीटमेंट भी मिलता है। इसके अलावा एक्सटीरियर में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है। वहीं इंटीरियर में एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन के साथ मेबैक-स्पेसिफिक स्टार्ट-अप एनिमेशन के साथ आता है। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी सीटें नप्पा लेदर अपहोल्सट्री की हैं, जो रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं।

Parminder Kaur

Advertising