मर्सिडीज बेंज अपनी कारों में देगी ChatGPT सपोर्ट, कंपनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 03:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज बेंज अपनी कारों में ChatGPT देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही चैटजीपीटी को अपनी गाड़ियों में इंटीग्रेट करने वाली है। मर्सिडीज पहली ऐसी कार कंपनी है, जिसने अपनी कार में एआई टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले इस चैटबॉट को देने की घोषणा की है।

PunjabKesari
मर्सिडीज बेंज ने बताया कि 16 जून से ऑप्शनल बीटा प्रोग्राम यूएस में शुरू हो गया है, इस प्रोग्राम के तहत कंपनी MBUX सिस्टम के साथ आने वाली 9 लाख से ज्यादा कारों में चैटजीपीटी का सपोर्ट देगी। बता दें इस बीटा प्रोग्राम के तीन महीने तक चलने की उम्मीद है। इस चैटबॉट को आप वॉइस कमांड या फिर ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। आप मर्सिडीज ऐप या फिर कार चलाते समय वॉइस कमांड देते हुए कहना होगा, Hey Mercedes, I want to join beta programme 

PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें बीटा प्रोग्राम ओवर द एयर के जरिए रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी Azure ओपनएआई सर्विस के जरिए चैटजीपीटी को गाड़ियों में इंटीग्रेट करने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur