11 अप्रैल को लॉन्च होगी Mercedes AMG GT 63 S E Performance

Friday, Mar 24, 2023 - 06:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मर्सिडीज-एएमजी 11 अप्रैल को भारत में जीटी 63 एसई परफॉर्मेंस लॉन्च करने वाली है। यह मर्सिडीज-बेंज की परफॉर्मेंस सब्सिडियरी का पहला हाइब्रिड मॉडल होगा। AMG GT 63 S E में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में हल्के डिज़ाइन में बदलाव किए जाएंगे। एक्सटीरियर में रिडिज़ाइन किया हुआ फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

मर्सिडीज-एएमजी का पहला प्लग-इन हाइब्रिड ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ 6.1kWh इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाएगी। दोनों मिलकर 843hp की पावर और 1,400Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ GT 63 S E परफॉर्मेंस की टॉप स्पीड 316kph की है और वहीं 2.9sec में 0-100kph की स्पीड हासिल की जा सकती  है। 

 

 

Radhika

Advertising