Maruti Suzuki XL6, Baleno और Ertiga को मिला बड़ा अपडेट, कंपनी ने शामिल किए नए क्नेक्टिविटी फीचर

Tuesday, Feb 07, 2023 - 02:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुज़ुकी ने भारतीय बाज़ार में मौजूद Baleno, XL6 और Ertiga को अपडेट किया है। कंपनी ने यह अपडेट क्नेक्टेड फीचर्स के तौर पर शामिल किया है। यानि की अब इन कारों में OTA अपडेट का फीचर भी मिलेगा, जो कि पहले केवल मारुति ब्रेज़ा में ही उपलब्ध था। ग्राहक इस फीचर को स्मार्टफोन के ज़रिए या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इन तीनों वाहनों में वॉयरलैस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फीचर भी दिया गया है। वही बोलनो में टर्न- बॉय-टर्न नेविगेशन और HUD का ऑप्शन भी मिलता है। 

   

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में कंपनी का फोकस जिम्नी और फ्रॉक्स पर है। नई फ्रॉक्स में 2 इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें एक 1.2 लीटर और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वही मारुति जिम्नी की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर के सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103 बीएचपी की पावर और 134.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।    

Radhika

Advertising