मार्च में 1.70 लाख के पार पहुंचा मारुति सुज़की के वाहनों की सेल्स का आंकड़ा

Saturday, Apr 01, 2023 - 03:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: FY 2023 की शुरूआत के साथ ही कंपनियों ने FY2022 में सेल किए वाहनों के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए है। मारुति ने ऐलान किया है कि निर्माता ने मार्च में 1, 70,071 यूनिट सेल किए हैं। घरेलू मार्केट में 3,165 यूनिट सेल किए है। वही कंपनी द्वारा सेल किए जाने वाले वाहनों में बलोनो, सेलेरियो, इग्निस, टूर एस, स्विफ्ट और डिजायर शामिल है। निर्माता ने मार्च 2023 में ऑल्टो और एस-प्रेसो के 15,491 यूनिट सेल किए हैं। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 82,314 वाहन और 25,001 यूटिलिटी वाहन  बिक्री हुई है।

बता दें कि वर्तमान में कंपनी Jimny और Fronx की लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इन दोनों वाहनों को ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया था। जिम्नी को 5-डोर वर्जन में पेश किया जाएगा,जबकि फ्रॉक्स बलोनो पर आधारित होगी।  

Radhika

Advertising