मार्च 2025 तक 57 नए NEXA शोरूम खोलेगी मारुति सुजुकी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 11:33 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki इंडिया में अपने एक्सपीरियंस सेंटर बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना मार्च 2025 तक 57 नए नेक्सा शोरूम खोलने की है। निर्माता ने यह फैसला मार्केट में बढ़ रहे उनके हाई-एंड वाहनों की डिमांड को लेकर किया है।

200th Maruti Suzuki Nexa showroom inaugurated in Hyderabad, Auto News, ET  Auto
मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह अपडेट साझा किया। उन्होंने आगे बताया कि इंडिया की कुल बिक्री में नेक्सा की हिस्सेदारी लगभग 31.9% थी, जो पूरे वित्त वर्ष 2023 (2022-23) के लिए 22.4% से अधिक है। बता दें कि कंपनी के नेक्सा शोरूम के माध्यम से बलेनो, इग्निस, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, फ्रोंक्स, सियाज़, इनविक्टो और एक्सएल 6 जैसे टॉप मॉडल्स सेल किए जाते हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News