Maruti Suzuki ने रिकॉल किए 17,362 मॉडल्स, कंपनी ने बताई इसके पीछे ये वजह

Wednesday, Jan 18, 2023 - 11:46 AM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी 17,362 कारों को रिकॉल किया है, जिनमें Alto K10, S-Presso, Brezza, Baleno और Grand Vitara  जैसे मॉडल्स शामिल हैं। कार निर्माता ने 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर हुई गाड़ियों को रिकॉल किया है।

कंपनी ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इन कारों को एयरबैग कंट्रोल का निरीक्षण करने और बदलने के लिए रिकॉल किया जा रहा है। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि कारों में सामने आए फॉल्ट को फ्री में ठीक किया जाएगा, यानि कि ग्राहकों को इसके लिए किसी तरह की कीमत अदा करने की ज़रुरत नहीं।

साथ ही जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मारुति ने बीते दिनों अपनी कारों का कीमतों को बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी सभी वाहनों में 1.1% की गई है।  वहीं अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक भी मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए प्रावधान करेगी।

 

Radhika

Advertising