2024 तक Swift और Dzire के हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च कर सकती है मारुति सुजुकी

Saturday, Nov 12, 2022 - 12:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  मारुति की हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा ने भारत में जबरदस्त सफलता हासिल की है। विटारा के शानदार प्रर्दशन के बाद अब कंपनी स्विफ्ट और डिजायर के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट लाने का प्लान बना रही है। 

अनुमान है कि इन मॉडल्स को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी अनुमान है कि इन मॉडल्स को YED कोडनेम के रूप में जाना जाएगा और यह स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होंगे। इनकी कीमत को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कीमत भी की कम होगी क्योंकि इसके प्रोडक्शन का काम भारत में ही किया जाएगा। वही इसके पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट को लेकर कंपनी का कहना है कि स्विफ्ट और डिज़ायर के यह दोनों वेरिएंट्स भी सेल के लिए जारी रहेंगे।

मारुति सुजुकी अगले साल कई कारें लाने का प्लान बना रही है, जिन्हे पहले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इसके अलावा, ब्रांड का मानना ​​है कि बाजार इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में हाइब्रिड कारों को बहुत तेजी से अपनाएगा, यही वजह है कि कंपनी हाइब्रिड टेक्नीक पर ज्यादा फोकस कर रही है।    

 

Radhika

Advertising