मारुति सुज़ुकी के पास 4 लाख ऑर्डर हैं पेंडिंग

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 06:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क: पिछले काफी समय से कार कंपनियों द्वारा स्प्लाई चेन और मटीरियल की कमीं का सामना किया जा रहा था।  इसके बावजूद भी सेल के मामले में कंपनियों द्वारा काफी अच्छा रिकार्ड दर्ज किया गया है। हाल ही में मारुति सुज़ुकी ने एक इंवेस्टर मीटिंग के दौरान अपने पेंडिंग ऑर्डर की डिटेल शेयर की है। उन्होंने एक मीडिया कंपनी से बातचीत में बताया है कि उनके पास अभी 412,000 यूनिट्स की डिलीवरी पेंडिंग है।  जिनमें से सीएनजी कारों का एक तिहाई हिस्सा है।वहीं  सीएनजी कारों के लगभग 1.4 लाख यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग में हैं।

PunjabKesari

सेल की बात करें तो कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 3.3 लाख सीएनजी कारें सेल की थी। कंपनी के मुताबिक, पिछले साल इस अवधि के दौरान सीएनजी कारों की हिस्सेदारी 20 % रही।

जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल 2023 में मारुति अपने गुजरात प्लांट में 1.44 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स का उत्पादन कर चुकी है। कंपनी ने कुछ दिन पहले मारुति फ्रोंक्स को लॉन्च किया था। इसके अलावा मारुति अपकमिंग ऑप-रोडर जिम्नी को भी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News