भारत में पूरा हुआ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का एक साल, बिकीं इतनी यूनिट्स

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 04:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का भारत में एक साल पूरा हो गया है। इसकी एक साल में सबसे तेज 1 लाख यूनिट बिकी हैं। अब तक इस एसयूवी की करीब 1.20 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। वर्तमान में इसके करीब 22,000 यूनिट का ऑर्डर पेंडिंग हैं। कंपनी ने कहा है कि यह गाड़ी मिड-साइज SUV सेगमेंट में उसकी पकड़ मजबूत करने में सहायक रही है।

PunjabKesari
कंपनी ने बताया कि इस गाड़ी की कुल बिक्री में मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की करीब 22 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि करीब 13 फीसदी बिक्री CNG वेरिएंट बिकता है। इसके बाद बची हुई हिस्सेदारी पर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट का कब्जा है। गाड़ी ने नेक्सा डीलरशिप को 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में भी मदद की है।

PunjabKesari
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा- "ग्रैंड विटारा ने जिम्नी और ब्रेजा जैसे अन्य मारुति सुजुकी मॉडल्स की मांग बढ़ाने में भी मदद की है। यह गाड़ी मारुति के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अभी तक बाजार में उसकी कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News