कम हुआ मारुति सुजुकी अर्टिगा CNG का वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी अर्टिगा, ब्रेजा, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल्स का वेटिंग पीरियड कम करने के बारे में विचार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया है कि 7-सीटर MPV अर्टिगा का वेटिंग पीरियड पिछले कुछ महीनों की तुलना में अब घटकर करीब आधा रह गया है। अर्टिगा के CNG वर्जन की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को पिछले महीनों में एक साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ रहा था।

PunjabKesari
मारुति के अनुसार, 3 सालों में सेमीकंडक्टर और CNG से संबंधित कंपोनेंट की कमी के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने से अर्टिगा CNG मॉडल का वेटिंग पीरियड लंबा हो गया था। अब कंपोनेंट की आपूर्ति में सुधार होने से इसके उत्पादन में वृद्धि हुई है। इससे वेटिंग पीरियड 6-7 महीने कम हो गया है। सभी मॉडल्स के CNG वर्जन की प्रतीक्षा अवधि लंबी है लेकिन सभी का उत्पादन बढ़ाने में थोड़ा समय लग सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur