मारुति सुजुकी ईको ने बनाया रिकॉर्ड, कंपनी ने 13 साल में बेच डाले लाखों यूनिट्स

Thursday, Feb 23, 2023 - 11:18 AM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ईको भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने में वाली फैमिली एमपीवी है। मारुति सुजुकी ने साल 2010 में लॉन्च किया था। इस कार को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब तक इसकी लाखों यूनिट्स बिक चुकी हैं।


मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऐलान किया है कि इस एमपीवी की 10 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। मारुति ईको की मदद से कंपनी एमपीवी मार्केट में 94% की हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है। कंपनी के अनुसार, मारुति ईको को इतना अधिक पसंद किए जाने का कारण इसका भरोसेमंद इंजन, कम्फर्ट और सभी तरह की जरूरतों में काम में आने वाली खूबियां हैं।


कंपनी ईको एमपीवी को कुल 13 वेरिएंट में 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश करती है। मारुति सुजुकी इसे पैसेंजर, कार्गो और एम्बुलेंस मॉडल में बेच रही है। ईको एमपीवी के नए माॅडलों को नए फ्यूल एफिशिएंट इंजन, रिफ्रेश इंटीरियर और एडवांस सुरक्षा फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।  


मारुति सुजुकी ईको में नया 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया है। मारुति सुजुकी ईको पेट्रोल के साथ 19.71kmpl और CNG के साथ 26.78km/kg का माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, नया स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडीशनर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Parminder Kaur

Advertising