मारुति सुजुकी ब्रेजा के लिए करना होगा लंबा इंतजार, 11 हफ्तों तक पहुंचा वेटिंग पीरियड
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 12:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी की कारों लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। ऐसे में इसके मॉडल्स का वेटिंग पीरियड भी बढ़ता ही जा रहा है। एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे पता चला था कि पिछले महीने जून में कंपनी के 3 लाख 86 हजार ऑर्डर पेडिंग चल रहे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Suzuki Brezza की 55 हजार बुकिंग्स की डिलीवरी पेडिंग चल रही है। लोगों में ब्रेजा का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल जून में इस कार की बिक्री का आंकड़ा केवल 4404 यूनिट था, जो इस साल जून में बढ़कर 10 हजार 578 यूनिट्स जा पहुंचा। इसके हिसाब से इस कार को 140 फीसदी की ग्रोथ मिल रही है।
कीमत
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8 लाख 29 हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख 98 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
वेटिंग पीरियड
Maruti Suzuki Brezza का वेटिंग पीरियड 11 हफ्तों तक पहुंच चुका है। कहा जा रहा है कि इस कार का वेटिंग पीरियड अभी और भी बढ़ सकता है।