Maruti ने नेक्सा चेन ने सेल किए 2 मिलियन वाहन
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 01:55 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुज़ुकी ने ऐलान किया है कि नेक्सा चेन के 2 मिलियन वाहन सेल किए हैं। हालांकि कोविड-19 व सेमीकंडक्टर चिप्स की कमीं के चलते भी कंपनी के सामने कई चैलेंज आए।
वर्तमान समय में देश में 480 नेक्सा आउटलेट्स है। इसके अलावा ब्रांड की दूसरी रिटेल चेन को एरिना के नाम से जाना जाता है। बता दें कि नेक्सा चेन में बलेनो, एक्सएल6, सियाज़, इग्निस, ग्रैंड विटारा जैस मॉडल्स शामिल हैं। वही इसके ऑल्टो, एस-प्रसो सलेरियो, वैगनआर एरिना मॉडल्स में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों
