अप्रैल 2023 में मारुति की ये सेडान बनी लोगों की पहली पसंद

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 01:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इंडिया को सेडान कार सेगमेंट में मारुति की पॉपुलर सेडान डिज़ायर का जलवा बरकरार है। अप्रैल में इस सेडान के 10 हजार से ज़्यादा यूनिट सेल हुए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑरा और तीसरे नंबर पर वरना का नाम आता है। डिटेल में आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि कौन से मॉडल के कितने यूनिट बिके हैं।

मॉडल

अप्रैल 2023

 डिज़ायर

10,132

ऑरा

5,085

वरना

4001

अमेज

3393

टिगॉर

3154

सिटी

1920

स्लाविया

1586

वर्टस

1481

सियाज़

1017

सुपर्ब

121

कैमरी

129

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News