महंगी हुई Maruti की नई पापुलर एमपीवी

Tuesday, Jul 26, 2022 - 12:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने अपनी पापुलर एमपीवी अर्टिगा के दामों को बढ़ा दिया है। यह मूल्य बढ़ोतरी कंपनी ने अर्टिगा के सभी वेरिएंट्स के लिए की है। मूल्यों में बढ़ोतरी के अलावा मारुति ने अपनी एमपीवी में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए हैं।

बता दें कि अप्रैल 2022 में ही मारुति ने अर्टिगा को 8.35 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था। जिसके बाद अब इसकी कीमत में 6,000 रुपए का इज़ाफा किया गया है। यानि कि अब इस एमपीवी की शुरूआती कीमत 8.41 लाख रुपए हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नहीं की है कि अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया गया है या नहीं। आइए जानते हैं कि कंपनी ने कौन से वेरिएंट पर कितनी रुपए की बढ़ोतरी की है-

Trim Level

Petrol MT (old)

Petrol MT (new)

Petrol AT (old)

Petrol AT (new)

LXi

Rs. 8.35 Lakh

Rs. 8.41 Lakh

-

-

VXi

Rs. 9.49 Lakh

Rs. 9.55 Lakh

Rs.10.99Lakh

Rs.11.05 Lakh

ZXi

Rs. 10.59 Lakh

Rs. 10.65 Lakh

Rs.12.09Lakh

Rs.12.15 Lakh

ZXi+

Rs.11.29 Lakh

Rs. 11.35 Lakh

Rs.12.79Lakh

Rs. 12.85 Lakh

इसी के साथ एडिशनल फीचर्स को लेकर मारुति का कहना है कि इसमें ESP(Electronic Stability Program), Hill Hold Assist को शामिल किया  जाएगा,जोकि मौजूदा समय में केवल ऑटोमेटिक और ZXI+ मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में अवेलेबल हैं।            

Akash sikarwar

Advertising