Maruti ने Brezza के मैनुअल वेरिएंट में किया ये बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 11:59 AM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है। अपडेट्स के तौर पर मैनुअल गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट से माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हटाकर ब्रेज़ा में पावरट्रेन को जोड़ दिया है। अन्य अपडेट्स में सभी पेसेंजर सीट्स के लिए सीट बेल्ड रिमाइंडर दिया है। दूसरी ओर, सीएनजी वेरिएंट से कुछ अन्य सुरक्षा फीचर्स हटा दिए गए हैं। 

Maruti Suzuki Brezza

ब्रेज़ा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103hp और 137Nm का टॉर्क पैदा करता है। CNG मोड में 87.8hp और 121.5Nm का टॉर्क और पेट्रोल मोड में 100.6hp और 136Nm का टॉर्क मिलती है। जहां सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल मिलता है, वहीं पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया है।

 ब्रेज़ा की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह LXI MT वेरिएंट के लिए 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और ZXi+ At वेरिएंट के लिए 13.98 लाख रुपये तक जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News