डीलरशिप पर नज़र आई मारुति ब्रेज़ा सीएनजी, इतनी हो सकती है संभावित कीमत

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 02:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki  अब अपने पोर्टफोलियो में ब्रेज़ा सीएनजी को भी जोड़ने जा रही है। कंपनी के इस नए सीएनजी मॉडल को डीलरशिप पर देखा गया है। सामने आई तसवीर के अनुसार Brezza CNG वेरिएंट को सिल्वर शेड में फिनिश में देखा गया है। इसके अलावा एक्सटीरियर में हैलोजन हेडलैम्प्स और एकीकृत टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम दिए गए हैं।

PunjabKesari

Brezza CNG में CNG किट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। पेट्रोल इंजन पर  यह इंजन 104 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है,जबकि सीएनजी मोड पर यह थोड़ी कम पावर जेनरेट करेगा। अनुमान है कि मारुति इस कार के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन पेश कर सकती है।

इसके अलावा बीते दिनों मारुति ने Baleno और XL6 के CNG मॉडल्स को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 8.28 लाख रुपए और 12.24 लाख रुपए है। वहीं ब्रेज़ा के CNG की कीमत पेट्रोल वेरिएंट्स की तुलना में  60,000 रुपए से 70,000 रुपए ज़्यादा हो सकती है। बता दें, कि यह सीएनजी में ऑफ़र की जाने वाली पहली एसयूवी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News