मारुति ने 2.6 लाख यूनिट निर्यात करते हुए हासिल किया माइलस्टोन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 01:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी का नाम देश की सर्वश्रेष्ठ कार कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। कंपनी का सेल्स के मामले में  प्रदर्शन काफी शानदार रहा,जबकि निर्यात के मामले में भी मारुति ने एक शानदार सफलता हासिल की है। कंपनी ने 2021 की तुलना में 28% ज्यादा वाहन निर्यात करते हुए 2.63 लाख व्हीकल्स सेल किए हैं, वहीं 2021 में 205,450 यूनिट्स ग्लोबल मार्केट में डिस्पैक किए थे। इसके अलावा कार निर्माता ने घरेलू बाजार में 15 लाख वाहन सेल करते हुए लगभग 16% की ग्रोथ हासिल की है।  

PunjabKesari

इस मौके पर Hisashi Takeuchi, MD, CEO, मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष निर्यात में 2 लाख मील का पत्थर पार करना हमारे उत्पादों पर ग्राहकों का के विश्वास, गुणवत्ता, वास्तविकता, प्रदर्शन और सामर्थ्य को दर्शाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम सुजुकी मोटर कार्पोरेशन को इस ग्लोबल विस्तार करने के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News