मारुति ने दूसरी तिमाही में हासिल की 4% की बढ़ोतरी, शानदार सेल के पीछे इन गाड़ियों का रहा हाथ

Saturday, Oct 29, 2022 - 02:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  देश की बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने चालू वितीय वर्ष की दूसरी तिमाही की सेल रिर्पोट का ऐलान किया है। जिसके अनुसार कंपनी ने सेल में 4% की बढ़ोतरी दर्ज की है। सुज़ुकी ने बताया कि कंपनी का नेट प्राफिट बढकर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया। इस सफलता के पीछे का मुख्य कारण इसी साल लॉन्च हुई दो नई गाड़ियों का बताया जा रहा है।  

कंपनी इसी साल अपनी Maruti Grand Vitara और Maruti Brezza 2022 को लॉन्च किया था। दोनों ही गाड़ियों को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ग्रैंड विटारा को सितंबर अंत में लॉन्च किया गया था, जिसने लॉन्चिंग के कुछ दिनों के अंदर ही 55,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली थी।

बता दें कि बेची गई यूनिट्स के हिसाब से मारुति की बाजार हिस्सेदारी लगभग 40 %की है। वही अगर बात सेल्स की करें तो पिछले तीन महीनों के दौरान मारुति ने 5.17 लाख वाहन सेल किए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 35 %ज्यादा है। हालांकि कुछ  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण मारुति के पास वर्तमान में लगभग 4.12 लाख वाहनों का ऑर्डर बैकलॉग है।

 

Radhika

Advertising