SUV लवर्स के लिए बड़ी खबर: 2026 में नए लुक में आ रही है Mahindra XUV700 फेसलिफ्ट, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स की जानकारी!
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:25 PM (IST)
ऑटो डेस्क: भारत की अपनी पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को जनवरी 2026 में लॉन्च करने वाली है। इसे XUV7XO नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार इस फेसलिफ्ट मॉडल में डिज़ाइन और इंटीरियर में कई बड़े और आकर्षक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे और भी प्रीमियम बना देंगे।
डिज़ाइन में ये बदलाव हो सकते हैं
माना जा रहा है कि XUV7XO में ज्यादातर डिज़ाइन बदलाव गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल में होंगे, जबकि साइड प्रोफाइल लगभग समान रहेगा। इसमें नए डिज़ाइन की ग्रिल, ट्विन-पॉड जैसे हेडलैंप, नया बंपर और एक नया LED DRL सिग्नेचर देखने को मिल सकता है। डोर, बोनट और फेंडर पर शीट मेटल में कोई बदलाव नहीं होगा। यह एसयूवी नए एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। रियर में एक नया कनेक्टेड लाइटिंग सिग्नेचर होने की संभावना है, जो पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार बनाएगा, साथ ही एक ट्वीक्ड बंपर भी मिलेगा।
इंटीरियर
XUV7XO का सबसे बड़ा आकर्षण इसका इंटीरियर हो सकता है। केबिन में XEV 9e मॉडल की तरह ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है, जो ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए एक शानदार डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा। इसमें प्रीमियम हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVMs और पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के मनोरंजन के लिए BYOD (Bring Your Own Device) फ़ीचर भी मिल सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा पारंपरिक फिजिकल बटनों की जगह टच पैनल देता है या नहीं।
इंजन और गियरबॉक्स
अच्छी खबर यह है कि 2026 महिंद्रा XUV700 (XUV7XO) में मौजूदा दमदार इंजन सेटअप ही बरकरार रहने की उम्मीद है।

गियरबॉक्स ऑप्शन: एसयूवी दो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगी। एक 6-स्पीड मैनुअल और दूसरा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। डीज़ल-ऑटोमैटिक वेरिएंट विशेष रूप से AWD सिस्टम के साथ उपलब्ध होंगे।
