एसएंडपी ने एमएंडएम को स्थिर परिदृश्य के साथ दी निवेश श्रेणी की रेटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक रेटिंग एजैंसी एसएंडपी ने आज देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को स्थिर परिदृश्य के साथ निवेश श्रेणी में बीबीबी ऋणात्मक, दीर्घकालिक कार्पोरेट रेटिंग प्रदान की।  

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसएंडपी की रेटिंग से स्पष्ट है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर और यूटिलिटी वाहन (यूवी) खंड में प्रमुख कंपनी है। कंपनी का वित्तीय अनुपात और समूह की कंपनियों में उल्लेखनीय निवेश के कारण वित्तीय लचीलापन अच्छा है।  

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा एसएंडपी की रेटिंग स्वस्थ नकदी सृजन, जोखिम निपटान और शहरी एवं ग्रामीण ग्राहकों के अच्छे मिश्रण पर आधारित है। यह रेटिंग भारत की सावरेन रेटिंग के बराबर है। पिछले सप्ताह मूडीज ने एमएंडएम को बीएए3 की रेटिंग प्रदान की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News