दिल्ली के टूरिस्ट ग्रुप ने पवित्र गंगा में धोई महिंद्रा थार, पुलिस ने काटा चालान और सीज की गाड़ी
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 04:56 PM (IST)

ऑटो डेस्क. गंगा भारत की सबसे पवित्र नदी मानी जाती है, जहां लाखों लोग स्नान कर अपने दुखों का निवारण करते हैं। हाल ही में गंगा नदी से जुड़ी एक घटना सामने आई है। दिल्ली का एक टूरिस्ट ग्रुप अपनी महिंद्रा थार को पवित्र गंगा नदी के बीच ले जाकर धोने लग गया। उनकी यह हरकत देख लोग बहुत भड़क गए और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। उत्तराखंड पुलिस ने गंगा में कार धोने के लिए कुल छह लोगों पर चालान किया है।
लोकल लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ युवा गंगा नदी के नील धारा क्षेत्र में अपनी एसयूवी को धो रहे हैं। इसके बाद पुलिस जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई और इन लोगों के खिलाफ 'मर्यादा' ऑपरेशन के तहत चालान काटा। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है और तभी छोड़ेंगे जब कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी। मर्यादा ऑपरेशन को जुलाई 2021 में शुरू किया गया था। इसके तहत लोगों द्वारा धार्मिक जगह की अवमानना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। गंगा घाट पर 10 पुलिसवालों की टीम तैनात रहती है, जो कोई भी व्यक्ति भी नियमों का उल्लंघन करता है। उसपर सख्त कार्यवाही की जाती है। ऐसे में कई टूरिस्ट भी पकड़े जाते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या