महिंद्रा थार का उड़ा मजाक, टाटा नैनो से टकराकर सड़क पर पलटी एसयूवी

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 12:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा थार अपनी मजबूती और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। हालांकि आज तक हमने इस गाड़ी को लेकर जैसा सुना है हाल ही में उससे कुछ उलट देखने को मिला है। लेटेस्ट मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग का है, जहां एक टाटा नैनो की टक्कर से महिंद्रा थार पलट गई। इस टक्कर के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है।

PunjabKesari
इस हादसे में महिंद्रा थार चालक की गलती बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा नैनो सही रफ्तार में जा रही थी, तभी एक चौक पर तेज रफ्तार थार नैनो के सामने आ गई। नैनो चालक ने कार को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन थार काफी सामने आ गई थी, जिसकी वजह से टक्कर हो गई। इस टक्कर में नैनो को मामूली नुकसान हुआ जबकि थार छत के बल पलट गई। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी और दोनों कार चालक सुरक्षित है।

Global NCAP ने 'सेफ कार्स फॉर इंडिया' पहल के तहत महिंद्रा थार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी। इस एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 12.52 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 41.11 प्वाइंट्स हासिल किए। थार डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX माउंट जैसी जरूरी चीजों से लैस है। वहीं टाटा नैनो ने 2014 में ग्लोबल एनसीएपी  में शून्य स्कोर किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

Recommended News