नए 4x4 एंट्री लेवल वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है महिंद्रा थार, जानें पूरी डिटेल्स

Thursday, Mar 30, 2023 - 12:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra thar कंपनी का एक पापुलर मॉडल है। वर्तमान में यह मॉडल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके लिए अब जानकारी सामने आई है कि Mahindra एक नया एंट्री-लेवल 4x4 वैरिएंट पेश कर सकती है जो AX (O) ट्रिम से नीचे होगा।  

उम्मीद है कि इस अपकमिंग एंट्री-लेवल 4WD वैरिएंट को  AX AC में पेश किया जाएगा। फीचर्स के मामले में AX(O) ट्रिम की तुलना में कम फीचर्स दिए जा सकते हैं। वही ऐसी उम्मीद है कि यह मॉडल अपकमिंग मारुति जिम्नी को टक्कर देगा।

वर्तमान में थार 3 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला 1.5-लीटर डीजल इंजन, दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और तीसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन। अपकमिंग  AX AC ट्रिम 2 इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध करवाया जा सकता है।

थार के डीजल वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 9.99 लाख-16.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि पेट्रोल एडिशन की कीमत 13.49 लाख-15.82 लाख रुपये के बीच है।  

<>

Radhika

Advertising