महंगी हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, कीमत में हुई 51,299 रुपये तक की बढ़ोतरी

Tuesday, Apr 18, 2023 - 01:59 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा ने अपनी एसयूवी स्कॉर्पियो-एन को जून 2022 में लॉन्च किया था। इस कार को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन की कीमत में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दूसरी बार इस गाड़ी की कीमत में वृद्धि की गई है। इसकी कीमत में 51,299 रुपये तक का इजाफा किया गया है। अब स्कॉर्पियो-एन 13.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होकर 24.51 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक बाजार में मिलेगी।


इससे पहले कंपनी ने जनवरी में कार की कीमत बढ़ाई थी। इस दौरान इसमें 15,000 रुपये से लेकर 1.01 लाख रुपये तक की वृद्धि की गई थी। इस एसयूवी को पांच ट्रिम - जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 व जेड8एल तथा 7-सीटर और 6-सीटर के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। 


पावरट्रेन


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन दिए गए हैं। पहला 2.0-लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 197 Bhp की पावर और 380 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 2.2-लीटर mHawk इंजन मिलता है, जो 173 Bhp की पावर और 400 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। 


फीचर्स


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप, डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ISOFIX एंकरिंग पॉइंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Parminder Kaur

Advertising