पानी-पानी हुई Mahindra Scorpio-N , लोगों द्वारा मज़ाक बनाने पर महिंद्रा ने यूं दिया जवाब
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 11:54 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra Scorpio-N के लिए भारतीय बाज़ार में जबरदस्त डिमांड दर्ज की है। भारी डिमांड के चलते साल की शुरूआत में 2 साल तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा था, लेकिन अब इसमें थोड़ी सी कटौती देखी गई है। आपको बता दें कि हाल ही में स्कॉर्पियो को लेकर एक वीडियो सामने आई है जिसमें स्कॉर्पियो-एन की सनरूफ से पानी लीकेज होता दिख रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो-एन को एक झरने के नीचे ले जाया गया था, जहां कार की छत पर गिरने वाला झरने का पानी सनरूफ के ज़रिए कार में अंदर पहुंच रहा था।
सोशल मीडियो पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोगों द्वारा पर कई सारे कॉमेंट्स किए गए हैं। कॉमेंट करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि सनरुफ वाली गाड़ी नही खरीदनी चाहिए। हालांकि इसके बाद महिंद्रा द्वारा भी एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सफेद कलर की स्कॉर्पियो-एन को उसी झरने के नीचे ले जाया गया, जिस झरने के नीचे वायरल वीडियो वाली स्कॉर्पियो-एन को ले जाया गया था। यह वीडियो तकरीबन एक मिनट का है, जिसके ज़रिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि स्कॉर्पियो-एन की सनरूफ में कोई कमी नहीं है।
<
Just another day in the life of the All-New Scorpio-N. pic.twitter.com/MMDq4tqVSS
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) March 4, 2023
>
वीडियो शेयर कर महिंद्रा ने लिखा, "ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन के जीवन का बस एक और दिन." इसके साथ ही, महिंद्रा ने यह भी कहा कि वीडियो को प्रोफेशनल्स की देखरेख में बनाया गया है, खुद से ऐसा करने की न करें.