टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 12:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साल की शुरूआत में इस कॉन्सेप्ट को शोकेस किया गया था। टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसकी रियर प्रोफाइल काफी फ्लैट है। इसके अलावा इस पर महिंद्रा का लोगो नही दिया गया जबकि टेललैंप्स का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है।
टेस्टिंग मॉडल में स्किड प्लेट की कमीं, साइड प्रोफाइल मे अलॉय व्हील्स देखने को मिले। इंटीरियर में अनुमानित 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
महिंद्रा ग्लोबल पिकअप में नया इंजन दिए जाने की संभावना है। अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नही किया गया। उम्मीद है कि 2026 तक यह मार्केट में आएगी और इसकी कीमत 25 लाख के आस-पास की हो सकती है।