Mahindra XUV300 और Scorpio N में मिलेगा ADAS फीचर

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी फीचर दे रही हैं। इसे भारतीयों लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। यह फीचर आराम और सुरक्षा को बढ़ाता है। हाल ही में महिंद्रा ने खुलासा किया है कि उसके XUV700 के एक लाख से ज्यादा ग्राहकों ने एसयूवी के ADAS से लैस वेरिएंट (AX7) को चुना है।

PunjabKesari


अब इनमें मिलेगा ADAS

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने ADAS टेक्नोलॉजी के बारे में बात की। उन्होंने इसे और ज्यादा मॉडलों पर पेश करने की कंपनी की योजना का जिक्र किया, हालांकि मॉडल के नामों का खुलासा नहीं किया गया। संभावित मॉडलों में XUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, XUV400 EV और Scorpio N शामिल हो सकते हैं। 15 अगस्त को लॉन्च होने वाले महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक में भी एडीएएस टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur