महिंद्रा के लिए शानदार रहा नवंबर, कंपनी ने सेल कीं 39,981 SUVs

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 01:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए नवंबर महीना बेहद शानदार रहा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 39,981 SUVs की बिक्री की है, जो नवंबर 2022 में बिकीं 30,392 यूनिट से सालाना आधार पर 32 प्रतिशत अधिक है। वहीं नवंबर में महिंद्रा ने कुल 40,764 कारों का निर्यात किया। इस दौरान छोटी कारों और वैन की एक भी यूनिट नहीं बिकीं।

PunjabKesari


इतनी रही कुल वाहनों की बिक्री 

महिंद्रा ने नवंबर में सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 70,576 यूनिट रही, जो नवंबर, 2022 में बिकीं 58,303 की तुलना में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इनमें वाणिज्यिक वाहनों की 22,211 यूनिट की घरेलू बिक्री शामिल है। वहीं कुल निर्यात सालाना आधार पर 3,122 यूनिट से 42 फीसदी घटकर 1,816 यूनिट रह गया है। इस साल में अब तक कंपनी ने कुल 2.98 लाख वाहन बेचे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News