Mahindra ने कनाडा में बंद किया कारोबार, बढ़ते विवादों के बीच लिया फैसला
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 10:44 AM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब इसका असर कारोबार के साथ- साथ आटोमोबाइल सेक्टर में भी दिखाई दे रहा है। आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कनाडा बेस्ड कंपनी Resson Aerospace Corporation के साथ अपनी पार्टनशिप को खत्म करने का एलान किया है।
इस कंपनी के बंद होने से सीधा असर कनाडा की इकॉनोमी पर होगा। महिंद्रा ने बताया कि रेसन ने अपने कनाडा में अपने ऑपेरशन को बंद कर दिया है और 20 सितंबर से इंडियन स्टैंरडर्ड के तहत कोई लेना देना नही है। महिंद्रा के इस फैसले का असर उनके शेयरों पर देखने को मिला है। इसी के साथ महिंद्रा के स्टॉक में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर