Mahindra and Mahindra ने जारी किए सितंबर के सेल के आंकड़े, कंपनी ने हासिल की इतनी ग्रोथ
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 05:49 PM (IST)
ऑटो डेस्क: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सितंबर के सेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बीते महीने कुल 75,604 वाहन बेचे हैं। महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में 41,267 गाड़ियां बेचीं। वही निर्यात में 17% की ग्रोथ के साथ 42,260 गाड़ियां बिकीं।
एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष, वीजय नाकरा के कहा कि हम एक बार फिर से ज़्यादा सेल हासिल करने के लिए काफी उत्साहित हैं। बीते महीने हमने 20 % की ग्रोथ दर्ज करते हुए 42,260 गाड़ियों की बिक्री की है। इसी के साथ निर्यात में भी 17% का इज़ाफा हुआ है।