लॉन्च से पहले सामने आया Maestro Xoom का टीजर

Monday, Jan 23, 2023 - 11:15 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Hero MotoCorp ने अपनी अपकमिंग Maestro Xoom का टीजर जारी किया है। कंपनी के अनुसार इस नए स्कूटर को 30 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले इस स्कूटर का टीज़र सामने आया है, जिसमें इसका फ्रंट दिखाई दे रहा है। टीज़र इमेज के अनुसार मेस्ट्रो जूम में डुअल-टोन फ्रंट एप्रन, अग्रेसिव डिजाइन में दिखने वाला हेडलैम्प, टर्न इंडिकेटर्स हैंडलबार्स दिए गए हैं।

इससे पहले मेस्ट्रो जूम के बारे मे टेक्नीकल डिटेल्स सामने आई हैं। जिसके अनुसार इस स्कूटर की लंबाई 1,881 मिमी, चौड़ाई 731 मिमी और ऊंचाई 1,117 मिमी है और व्हीलबेस 1,300 मिमी का है। Maestro Xoom में 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 8.04 BHP की पावर पर 7,250 rpm और 8.70 Nm पर 5,750 rpm जेनरेट करने में सक्षम होगा।  स्कूटर फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में पारंपरिक शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में ड्रम ब्रेक, टॉप वेरिएंट पर एक ऑप्शन के रूप में फ्रंट डिस्क उपलब्ध होगा।

Radhika

Advertising