Lexus LM को भारत में मिली 100 यूनिट्स की बुकिंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 01:35 PM (IST)
ऑटो डेस्क: लेक्सस इंडिया ने भारत में मौजूद अपनी लग्जरी एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग्स शुरु कर दी है। कंपनी का दावा है कि अबतक इसे 100 से ज़्यादा बुकिंग्स मिली हैं।
बता दें कि 2024 लेक्सस एलएम टोयोटा के जीए-के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ड़िजाइन के लिए एक बड़े, सीधे ग्रिल, चिकने एलईडी हेडलैंप और एक रैपराउंड एलईडी लाइट बार दिए हैं। इसके अलावा यह 4 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में अवेलेबल है। इंटीरियर में रिक्लाइनिंग सीट्स, 23-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 48-इंच वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, एमपीवी फोल्ड-आउट टेबल, हीटेड आर्मरेस्ट, यूएसबी पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट, वैनिटी मिरर जैसी सुविधाएं दी हैं।
भारत में, लेक्सस एलएम 350एच 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड के साथ अवेलेबल है, जो 247 बीएचपी और 239 एनएम उत्पन्न करता है।