Lexus LM को भारत में मिली 100 यूनिट्स की बुकिंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 01:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लेक्सस इंडिया ने भारत में मौजूद अपनी लग्जरी एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग्स शुरु कर दी है। कंपनी का दावा है कि अबतक इसे 100 से ज़्यादा बुकिंग्स मिली हैं।

Lexus LM receives over 100 bookings in India

बता दें कि 2024 लेक्सस एलएम टोयोटा के जीए-के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ड़िजाइन के लिए एक बड़े, सीधे ग्रिल, चिकने एलईडी हेडलैंप और एक रैपराउंड एलईडी लाइट बार दिए हैं। इसके अलावा यह 4 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में अवेलेबल है। इंटीरियर में रिक्लाइनिंग सीट्स, 23-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 48-इंच वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, एमपीवी फोल्ड-आउट टेबल, हीटेड आर्मरेस्ट, यूएसबी पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट, वैनिटी मिरर जैसी सुविधाएं दी हैं।

भारत में, लेक्सस एलएम 350एच 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड के साथ अवेलेबल है, जो 247 बीएचपी और 239 एनएम उत्पन्न करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News