ग्लोबली अनवील हुई Lexus LBX कॉम्पैक्ट एसयूवी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 03:15 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टोयोटा के लक्जरी ब्रांड, लेक्सस ने ग्लोबल लेवल पर एलबीएक्स को अनवील कर दिया है। यह  ब्रांड की अब तक की सबसे छोटी पेश की गई एसयूवी है। नई लेक्सस एलबीएक्स टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।  

PunjabKesari

डिज़ाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में एक "स्पिंडल ग्रिल", एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ चिकना एलईडी हेडलैंप दिया है वही इसके रियर में  टेल लाइट बनाने वाली एक पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार दी है। नए एलबीएक्स की लंबाई 4,190 मिमी, चौड़ाई 1,825 मिमी और ऊंचाई 1,560 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी है।

PunjabKesari

LBX के केबिन में बड़ा 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है। अन्य फीचर लिस्ट में Apple CarPlay और Android Auto, 13-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम और एक वैकल्पिक हेड-अप डिस्प्ले दी है।

Lexus LBX में एक 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 134 बीएचपी और 185 एनएम का उत्पादन करता है और इसे सीवीटी ऑटोमोटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। लेक्सस एलबीएक्स 2023 की चौथी तिमाही से दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News