4.22 करोड़ की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Lamborghini Urus Performante

Friday, Nov 25, 2022 - 12:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने भारत में यूरस परफॉर्मेंट लॉन्च कर दिया है। ब्रांड की नई सुपर एसयूवी की कीमत 4.22 करोड़ रुपये है। नई एसयूवी में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई सारे बदलाव किए गए हैं।

इंजन-

Urus Performante में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है,जो अब 657 bhp की पावर और 850 nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 306kmph की है। वही यह SUV केवल 3.3 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड हासिल कर सकती है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में यह 47kg हल्की भी है। इसकी ब़ॉडी डिज़ाइनिंग मे कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। एक्सटीरियर में कार्बन फाइबर से बना डुअल-टोन बोनट और एक कार्बन फाइबर रुफ का ऑप्शन दिया गया है।  इसमें नए स्टील स्प्रिंग, 23-इंच कार्बन फाइबर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इटीरियर में सेंटर कंसोल में डुअल टचस्क्रीन डिस्प्ले,खास परफॉर्मेंट ग्राफिक्स,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग और रियर सीट डिस्प्ले को शामिल किया गया है।

राइवल्स-

 भारत में इस कार का मुकाबला  Aston Martin DBX 707 और Ferrari Purosangue से होगा।  

 

 

Radhika

Advertising