कल भारतीय बाजार में दस्तक देगी Lamborghini Revuelto, 7 सेकंड में पकड़ती है 200kmph की स्पीड
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 10:49 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Lamborghini Revuelto कल यानि 6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। यह गाड़ी Aventador की जगह लेगी। Lamborghini Revuelto ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाई गई है, जिसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बंपर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, ORVMs, बड़े एयर स्कूप और पिरेली पी जीरो टायर के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
Lamborghini Revuelto में 6.5-लीटर,नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर दिए जा सकते हैं। यह इंजन 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा जा सकता है। यह केवल 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये 350 किमी प्रति घंटे से चलती है।
फीचर्स
इस गाड़ी में तीन स्क्रीन मिल सकती हैं, जिनमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.4 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और 9.1 इंच का अतिरिक्त डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और कनेक्टेड कार तकनीक भी दी जा सकती है।