जानिए कौन से शहरों के लिए सिट्रोएन ने शुरू की नई C3 की डिलीवरी

Wednesday, Jul 27, 2022 - 01:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने कुछ पहले भारत में C5 Aircross फ्लैगशिप के तहत अपना दूसरा ईवी लॉन्च किया था। जिसे लेकर कंपनी ने घोषणा की है कि बुधवार से 19 शहरों के लिए इसकी डिलीवरी स्टार्ट कर दी गई हैं। कंपनी ने 20 जुलाई से इस प्रीमियम एसयूवी के लिए बुकिंग्स ओपन कर दी थी। कंपनी द्वारा 5.70 लाख रुपए से लेकर 8.05 लाख तक की कीमत के साथ सिट्रोएन C3 को अलग-अलग ट्रिम्स में पेश किया है,जिनकी डिटेल इस प्रकार है-

Variant

Price

1.2P Live

5,70,500

1.2P feel

6,62,500

1.2 Feel Vibe Pack

6,77,500

1.2 Feel Dual Tone

6,77,500

1.2 Feel Dual Tone vibe Pack

6,92,500

1.2Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack

8,05,500

Citroen ने अपने इस नए प्रोडक्ट में कई सारे कस्टमाइज़ेशन पैकेज का इस्तेमाल है। जिसका मकसद युवा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना है। इसका अलावा कंपनी भारत में अपने सर्विस को भी बढ़ाना चाहती है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा भारत में दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलुरु, हैदराबाद,कोच्चि,चेन्नई, चंडीगढ़,जयपुर,लखनऊ, भुवनेश्वर,सूरत,नागपुर आदि शहरों में डिलीवरी स्टार्ट कर दी गई है।

Akash sikarwar

Advertising