जानिए कौन से मॉडल्स पर होंडा देने जा रही है आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 02:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: अगर आप Honda की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि, होंडा ने अपने कुछ मॉडल्स पर ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है। यह डिस्‍काउंट ऑफर्स स्‍थान,मॉडल,वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। इन ऑफर्स का फायदा नज़दीकी डीलरशि‍प पर जाकर उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

5th-Generation Honda City

 5th-Generation Honda City के सभी वेरिएंट्स पर 45,108 रूपए का डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है। जिसमें-   

कैश डिस्काउंट   7,500 रुपए
FOC accessories    8,108 रुपए
कार एक्‍सचेंज पर    5,000 रुपए
एक्सट्रा लॉयल्‍टी बोनस     5,000 रुपए
एक्‍सचेंज बोनस     9,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट       8,000 रुपए

 

 

PunjabKesari

 Honda jazz

Honda jazz के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 35,147 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें कंपनी ने नीचे लिखे गए डिस्काउंट ऑफर्स शामिल किए हैं-      

कैश डिस्काउंट    10,000 रुपए 
फ्री ऑफ़ चार्ज    12,147 रुपए
एसेससरीज़ डिस्काउंट   2,000 रुपये
कार एक्‍सचेंज पर   5,000 रुपए
कॉर्पोरट डिस्‍काउंट    4,000 रुपए
Honda कार एक्‍सचेंज बोनस 9,000 रुपए

PunjabKesari

Honda WR-V

इस लिस्ट में अगला नाम आता है Honda WR-V का। Honda WR-V के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 28,000 रुपए के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की गई है।

एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट 10,000 रुपए
लॉयल्‍टी बोनस   5,000 रुपए
हौंडा कार एक्‍सचेंज बोनस 9,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट ऑफ़र   4,000 रुपए

 

 

PunjabKesari

4th-Gen Honda City

Honda द्वारा 4th-Gen Honda City के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 22,000 रुपए की छूट दी जा रही है। जिसमें कंपनी ने नीचे लिखे गए डिस्काउंट ऑफर्स शामिल किए हैं ।        

लॉयल्‍टी बोनस    5,000 रुपए
एक्‍सचेंज बोनस    9,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट 8,000 रुपए

 

 

PunjabKesari

Honda amaze

Honda amaze के सभी अपडेटेड वेरिएंट्स में 15,000 की छूट देने जा रही है। जिसमें-

लॉयल्‍टी बोनस    5,000 रुपए
एक्‍सचेंज बोनस  6,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट 4,000 रुपए

  फिलहाल यह ऑफर्स केवल 31 दिसंबर 2021 तक ही लागू होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News