पावर, परफॉर्मेंस और प्राइस के मामले में खास है Honda Amaze Facelift, 24kmph का है माइलेज

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 07:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क। होंडा अमेज का नाम सुनते ही दिमाग में ऐसी मॉडर्न सेडान आती है, जो अपने बोल्ड डिजाइन, एडवांस केबिन, शानदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस, फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। यह होंडा की मोस्ट अफोर्डेबल सेडान है। यह 2 इंजन चॉइस के साथ आती है, पहला 1.2 लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन, दोनों ही इंजन चॉइस के लिए मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन आपको मिल जाते हैं।
PunjabKesari
अमेज़ को खासतौर पर इंडियन कंज्यूमर्स के लिए डिजाइन किया गया है और ये है भी मेड इन इंडिया। इसको 95% से ज्यादा लोकलाइजेशन के साथ डेवलप किया गया है। अमेज ने टियर 2 और 3 मार्केट में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है, अमेज के 68% मॉडल्स की बिक्री इन्हीं शहरों से होती है। इसमें 20% से ज्यादा सीवीटी वेरिएंट को लोगों ने खरीदा है। इसके 2nd जेनरेशन मॉडल ने दिसंबर 2021 में भारत में 2 लाख कस्टमर्स को डिलीवरी भी पूरी कर दी है। पंजाब में भी इस सेड़ान की अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है, अकेले पंजाब की बात करें तो अमेज की वर्ल्डवाइड सेल का लगभग 6% इसी राज्य से आता है। आइए जानते हैं Honda Amaze से जुडे कुछ इंट्रैस्टिंग फैक्ट्स -
PunjabKesari

  • नई होंडा अमेज को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही वजह है कि यह सब-कॉन्सेप्ट सेड़ान होने के बाद भी दिखने में लंबी और बड़ी लगती है। इसमें हाई फ्लेक्सिबल स्टील का यूज किया गया है, जिससे यह पहले की तुलना में हल्की, पहल से रफ एंड टफ और सेफ बन गई है।
  • पिछले मॉडल की तुलना में इसका व्हीलबेस भी 65 मिमी बढ़ाया गया है। अभी इसका व्हीलबेस 2470 मिमी है, जो इस सेगमेंट में Ford Figo Aspire (2491मिमी) के बाद दूसरा सबसे लंबा व्हीलबेस है।
  • इसकी बूट कैपिसिटी को 20 लीटर बढ़ाया गया है और अब इसका बूट स्पेस 420 लीटर का हो गया है।
  • पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन एक जैसे हैं, लेकिन होंडा ने फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार के लिए रीडिज़ाइन किए गए पिस्टन, ब्लॉक, ऑयल पंप और चेन सिस्टम के साथ डीजल इंजन में सुधार किया है।
  • अमेज में पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए सीवीटी विकल्प मिलता है। अमेज पहली होंडा कार है, जिसके डीजल इंजन को सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।
  • होंडा दावा करती है कि अमेज फेसलिफ्ट की फ्यूल एफिशिएंसी 18.3 किमी/लीटर से 24.7 किमी/लीटर तक है।
  • Honda Amaze का कर्ब वेट 905 से 934 किग्रा तक है।
  • फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्क्रीन नेविगेशन के साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी के लिए पैडल शिफ्टर्स और न्यू ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स में ईबीडी के साथ एबीएस, एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट फिटिंग सिस्टम और छोटे एक्सीडेंट्स से गर्दन की चोट को रोकने के लिए फ्रंट सीट्स पर दिए गए हेडरेस्ट शामिल हैं।
  • पिछले मॉडल में 14-इंच के अलॉय व्हील दिए गए थे, जबकि फेसलिफ्ट अमेज में 15-इंच के अलॉय मिलते हैं।

एक नज़र इसके स्पेसिफिकेशंस पर-

Engine-

 

Petrol

Diesel

 

MT

CVT

MT

CVT

Type

4 Cylinder, SOHC i-VTEC

4 Cylinder, DOHC i-DTEC

 

Displacement(CC)

1199

1498

No.Of Valves

16

Power (kW[ps]@rpm)

66[90]@ 6000

73 [100] @3600

59[80]

@3600

Torque(nm@rpm)

110@4800

200@1 750

160@1750

         

Transmission-

 

Petrol

Diesel

 

MT

AMT

MT

AMT

Manual

5 Forward & 1 Reverse

-

5 Forward & 1 Reverse

-

Automatic

-

CVT (Continuously Various Transmission)

-

CVT (Continuously Various Transmission)

           

Dimensions-

 

Petrol

Diesel

 

MT

CVT

MT

CVT

Wheelbase (mm)

2470

Kerb Weight(kg)

905 - 934

945 - 957

1012-1051

1 068

Fuel Tank Capacity(l)

35

Seating Capacity

5

Boot Space

420

Overall Length (mm)

3 995

Overall Width (mm)

1 695

Overall Height (mm)

1 498 - 1 501

Price-

Varients

Price (Ex-showroom)

Varients

Price (Ex-showroom)

E MT PETROL

₹6,38,500

E MT DIESEL

₹8,73,000

S MT PETROL

₹7,22,500

S MT DIESEL

₹9,32,500

S CVT PETROL

₹8,12,500

 

 

VX MT PETROL

₹8,28,500

VX MT DIESEL

₹10,31,500

VX CVT PETROL

₹9,11,500

VX CVT DIESEL

₹11,21,500


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News