भारत में लॉन्च हुआ kia Sonet Aurochs Edition, 11.85 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Tuesday, May 09, 2023 - 12:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क. kia ने अपनी Sonet के Aurochs Edition को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। इसकी कीमत 11.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। यह कार HTX वेरिएंट पर बेस्ड है। 


वेरिएंट के अनुसार कीमतें


1.0 लीटर पेट्रोल आईएमटी - 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

1.0 लीटर पेट्रोल डीसीटी - 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

1.5 डीजल आईएमटी - 12.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

1.5 डीजल एटी - 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)


पावरट्रेन

kia Sonet Aurochs Edition में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 114bhp की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।


लुक-डिजाइन 


इस एडिशन को स्पेशल बनाने के लिए कंपनी ने कई बदलाव किए हैं, जिसमें फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील आदि शामिल हैं। इसमें ग्रिल, बंपर और डोर सिल्स पर टेंजेरीन एक्सेंट मिलते हैं। कार में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ टेंजेरीन सेंटर कैप्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स और Aurochs Edition बैज दिए गए हैं।


फीचर्स


Kia Sonet Aurochs में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन के साथ स्मार्ट की, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ट्रैक्शन मोड और 4 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


 

Parminder Kaur

Advertising